मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र के विकास खंड स्थित पंचशील डिग्री कॉलेज मवईकला में कल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कल बुद्धवार की सुबह 8 बजे आगमन के मद्देनजर मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाये गए ड्यूटी में अधिकारी व कर्मचारियों और पीएसी बल की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड, मंच, व पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, उच्चतम सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए समस्त ड्यूटियों एवं रूट व्यवस्था के बारे में बिन्दुवार बताकर, सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न प्वाइंटो पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ अपनी-अपनी ड्यूटी करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये , कल हलिया विकास खण्डबीके पंचशील डिग्री कॉलेज मवईकला में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आएंगी, राज्यपाल गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म में शामिल होगी, अनुसूचित जाति के लोगों को भूमि पट्टा आवंटन पत्र सौपेंगी, साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व दिव्यांग बच्चों को चेक वितरित करेंगी ,