maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर स्थानीय निकाय चुनाव व छानबे उपचुनाव के दृष्टिगत शस्त्र लाइसेंस कराये जमा Posted : 15 April 2023

मिर्ज़ापुर स्थानीय निकाय चुनाव व छानबे उपचुनाव के दृष्टिगत शस्त्र लाइसेंस कराये जमा

मिर्ज़ापुर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति ने विधानसभा उप निर्वाचन एवं नगर निकाय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत उक्त क्षेत्रान्तर्गत शस्त्र लाइसेंस धारको से अपील करते हुये कहा कि वे अपना शस्त्र स्वतः सम्बन्धित थाना में अथवा शस्त्र के दुकान पर जमा कर दें , शस्त्र के दुकान पर जमा करने उपरान्त उसकी रसीद सम्बन्धित थाना को अवश्य उपलब्ध करा दें , उन्होने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी शस्त्र लाइसेंसो को जमा कराये , गत चुनाव अथवा नजदीकी दिनो में किसी का रंजिशन , बवाल , झगड़ा अगर हुआ हो तो उनके पास अगर लाइसेंस है तो दोनो पक्षो के लाइसेस अवश्य जमा कराया जाय , उन्होने यह भी कहा किया यदि कोई शस्त्र धारक बैंक या किसी दुकान/प्रतिष्ठान या अन्य कही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा है तो वे अपने साक्ष्य के साथ सम्बन्धित थाना में शस्त्र न जमा कराने के लिए आवेदन कर सकता हैं ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel