maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर सिचाई की समस्या का समाधान करने वाले मड़िहान विधायक का किसान नेताओ ने किया जोरदार स्वागत Posted : 05 February 2025

मिर्ज़ापुर सिचाई की समस्या का समाधान करने वाले मड़िहान विधायक का किसान नेताओ ने किया जोरदार स्वागत

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किसानो के खेत की सिचाई एवं पेयजल की एक बड़ी समस्या को अथक प्रयास कर सिंधोरा पंप कैनाल की स्वीकृति कराकर हल कर दिया गया, जिससे खुश होकर आज जनपद के बड़ी संख्या में किसान नेताओ ने पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के आवास पर पहुंचकर विधायक जी को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, दरसल मड़िहान क्षेत्र में सिचाई एवं पेयजल की एक बड़ी समस्या थी, जिसको लेकर किसानों द्वारा विधायक जी से इस समस्या को हल करने की मांग की थी, विधायक जी अपने विधानसभा क्षेत्र की बड़ी समस्या को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सिंचाई मंत्री से मिलकर किसानों की पानी की समस्या पर चर्चा करते हुए पंप कैनाल को स्वीकृत करा हल करा दिया, मड़िहान में स्वीकृत इस प्रोजेक्ट से गंगानदी के पानी को लिफ्ट करके जरगो डैम मे भरा जाएगा, जिससे क्षेत्र के किसानो के सिंचाई एवं पेयजल का समाधान हो जाएगा, आज जनपद के किसान यूनियन के बड़े नेता सिद्धनाथ एवं प्रहलाद सिंह के साथ बड़ी संख्या मे किसान यूनियन के पदाधिकारी विधायक जी के आवास पर पहुंचकर उनको माला पहनाकर उनका स्वागत करते हुए उनका आभार जताया ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel