मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल बीते तीन दिनों से दिल्ली विधानसभा माडन टाउन मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अशोक गोयल के चुनाव प्रचार पर गए हुए थे, आज विधायक जी दिल्ली से लौटते ही बिना आराम किये अपने विधानसभा क्षेत्र सहित जनपद के कई शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रमो में शामिल होने पहुंचे, मंडल सतेशगढ़ के ग्राम जमुहार रहने वाले बंगाली सिंह के पुत्र के तिलक में शामिल होने मंशा मैरिज लॉन जमुई चुनार मे पहुंचकर शामिल हुए, इसी तरह चुनार विधानसभा क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर के ग्राम बघेड़ी के जगदीश सिंह के पुत्र के तिलक में शामिल होने काशी उद्योग बर्फ फैक्ट्री चेचरी मोड़ चुनार पहुंचे, इसी तरह से कई अन्य कार्यक्रम सहित शादी समारोह में देर रात्रि तक विधायक जी शामिल हुए ,