maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर साइबर क्राइम पुलिस द्वारा कार्यशाला में साइबर अपराध के बारे में आमजन को किया जागरूक Posted : 05 February 2025

मिर्ज़ापुर साइबर क्राइम पुलिस द्वारा कार्यशाला में साइबर अपराध के बारे में आमजन को किया जागरूक

मिर्ज़ापुर साइबर क्राइम पुलिस द्वारा आज कार्यशाला का आयोजन कर आमजन को साइबर अपराध घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उसके रोकथाम के बारे में लोगो को जागरूक किया, साइबर क्राइम पुलिस आइटीआई कालेज, इमामबाड़ा, नटवा रोड, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व प्रधानमंत्री कौशल विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिग कर रहे छात्रों को, कारागार परिसर में मुलाकातियों को साइबर अपराध से बचाव व सावधानियाँ बरतने के बारे में बताया, साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel