maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर सहित लखनऊ शासन ने यूपी में 14 IAS अधिकारियों का बीती रात किया ट्रान्सफर Posted : 18 September 2022

मिर्ज़ापुर सहित लखनऊ शासन ने यूपी में 14 IAS अधिकारियों का बीती रात किया ट्रान्सफर

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार सहित लखनऊ शासन ने बीती रात यूपी में 14 IAS अधिकारियों का ट्रान्सफर किया , योगी सरकार ने शनिवार देर रात 14 IAS अफसरों का तबादला कर दिया , इसमें मिर्ज़ापुर , आगरा , बाराबंकी , मथुरा , पीलीभीत समेत 10 जिलों के डीएम बदले गये हैं , वहीं बरेली के SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को भी हटा दिया गया है , बताया गया कि सांसद-विधायकों की नाराजगी बरेली SSP पर भारी पड़ी है , उनकी जगह पर 2009 बैच के IPS अखिलेश चौरसिया को बरेली का नये SSP की जिम्मेदारी दी गई है , बाराबंकी के DM रहे डॉक्टर आदर्श सिंह को झांसी मंडल का प्रभारी आयुक्त नियुक्त बनाया गया है , गाजीपुर के DM मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई DM बनाया गया है , जबकि हरदोई के DM अविनाश कुमार को बाराबंकी का जिम्मा दिया गया है , मथुरा के DM रहे नवनीत सिंह चहल को आगरा की जिम्मेदारी दी गई है , मिर्ज़ापुर में दिव्या मित्तल को नया जिलाधिकारी बनाया गया है , तो वही मिर्ज़ापुर के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को पीलीभीत का नया जिलाधिकारी बनाया गया , कुल 14 IAS अधिकारियों का बीती देर रात ट्रान्सफर किया गया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel