मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार सहित लखनऊ शासन ने बीती रात यूपी में 14 IAS अधिकारियों का ट्रान्सफर किया , योगी सरकार ने शनिवार देर रात 14 IAS अफसरों का तबादला कर दिया , इसमें मिर्ज़ापुर , आगरा , बाराबंकी , मथुरा , पीलीभीत समेत 10 जिलों के डीएम बदले गये हैं , वहीं बरेली के SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को भी हटा दिया गया है , बताया गया कि सांसद-विधायकों की नाराजगी बरेली SSP पर भारी पड़ी है , उनकी जगह पर 2009 बैच के IPS अखिलेश चौरसिया को बरेली का नये SSP की जिम्मेदारी दी गई है , बाराबंकी के DM रहे डॉक्टर आदर्श सिंह को झांसी मंडल का प्रभारी आयुक्त नियुक्त बनाया गया है , गाजीपुर के DM मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई DM बनाया गया है , जबकि हरदोई के DM अविनाश कुमार को बाराबंकी का जिम्मा दिया गया है , मथुरा के DM रहे नवनीत सिंह चहल को आगरा की जिम्मेदारी दी गई है , मिर्ज़ापुर में दिव्या मित्तल को नया जिलाधिकारी बनाया गया है , तो वही मिर्ज़ापुर के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को पीलीभीत का नया जिलाधिकारी बनाया गया , कुल 14 IAS अधिकारियों का बीती देर रात ट्रान्सफर किया गया ,