Advertisement

मिर्ज़ापुर सहित पूरे यूपी में ठंड ने मचाया हाहाकार हांड कपाने वाली ठंड से बचने का अलाव सहारा

मिर्ज़ापुर सहित पूरे यूपी में ठंड ने मचाया हाहाकार हांड कपाने वाली ठंड से बचने का अलाव सहारा
मिर्ज़ापुर सहित पूरे यूपी में इन दिनों ठंड से हाहाकार मचा है, हांड कपाने वाली ठंड से हर तरफ लोग ठिठुर रहे है, जगह जगह लोग अपने घरो के बाहर अलाव जलाकर ताप भीषण ठंड से बचने का सहारा ले रहे है, भीषण ठंड को देखते हुए प्रदेश सरकार ने भी कक्षा 01 से लेकर 12वी तक के सभी विद्यालय को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है, कोहरे की सफेद चादर ने भी इन दिनों सूर्यदेव की गर्मी को ढक लिया है, जिससे लोग ग़लन व शीतलहर की हवाओ से कांपने को मजबूर है,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel