
प्रयागराज माघ मेले की शुरुआत 3 जनवरी से होने जा रही है, दो दिन पहले से ही कल्पवासियों का माघ मेले में आना शुरू हो जाएगा, माघ मेले में मूलभूत सुविधाओं के लिए अभी भटक रहे साधु संत, जिसको लेकर आज मेला प्राधिकरण कार्यालय के बाहर संतो ने वेंडरों की मनमानी को लेकर हंगामा करते हुए गाड़ी के आगे लेट गए, साधु संत ने कहा कि वेंडरों के सामने नतमस्तक है मेला प्रशासन, वेंडरों की मनमानी से मेले का कार्य प्रभावित हो रहा है, 3 जनवरी से माघ मेले की औपचारिक शुरुआत होगी, दो दिन पहले से ही कल्पवासियों का आना शुरू हो जाएगा, व्यवस्था को लेकर साधु संत काफी नाराज दिखाई दिए, अपनी मांग को लेकर मेला प्रसाशन के गाड़ी के आगे लेटकर अपना विरोध जताया ,


