
मिर्ज़ापुर से आज 100 होमगार्ड को प्रयागराज माघ मेला में डियूटी करने के लिए रवाना किया गया, जिला कमांडेंड होमगार्ड ने बस को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया, 100 होमगार्ड्स कन्टीजेन्ट इंचार्ज बी०ओ० दिनेश कुमार मिश्रा एवं बी०ओ० परशुराम को पी०ए०सी० की 02 बसों से जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स विन्ध्याचल पाठक द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया, जो माघ मेला क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को संभालेंगे वहीं 50 सामान्य श्रेणी के होमगार्ड्स मेला में बाहर से आने वाले स्नानार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही संगम क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर यात्रियों को पहुंचाने में मदद करेंगे ,


