
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र के पहले दिन दर्शन पूजन करने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी दर्शन पूजन कर माँ का लिया आशीर्वाद, पत्रकारों से पूछने पर कहा कि विश्व कल्याण के लिए मां विन्ध्यवासिनी देवी से प्रार्थना किया है, कि देश सुरक्षित हाथों में रहे, देश एवं लोकतंत्र सुरक्षित रहने का आशिर्वाद दे, यह देश अब मां और भगवान भरोसे है, इस देश में विकट परिस्थितियों में अब मां विंध्यवासिनी एवं भगवान ही मालिक है, देश में युवा परेशान हैं, बेरोजगारी से जूझ रहा है, किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध नहीं हो रहा है, किसान बेहाल है, और डबल इंजिन सरकार कह रही है खाद का भण्डारण पर्याप्त है, जबकि वास्तविकता ये है कि किसानों के सामने खाद के लिए मारामारी मची हुई है, मोदी जी देश को जबरदस्त झूठ बोल कर कब तक अनैतिक सरकार चलाएंगे, अब उनका आखिरी वक्त आ गया है, प्रमोद तिवारी को दर्शन पूजन राज मिश्र एवं राजन पाठक ने करवाया ,


