मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से पुलिस ने अवैध कन्ट्रीमेड 32 बोर पिस्टल व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा, बताया गया कि पुलिस टीम क्षेत्र में गस्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के गैपुरा ओवर ब्रिज के पास से संदिग्ध युवक स्वास्तिक दुबे पुत्र मनोज दुबे निवासी ग्राम गोडसर सरपत्ती थाना विन्ध्याचल की तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध कन्ट्रीमेड 32 बोर पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया, पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा ,