मिर्ज़ापुर विंध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में पक्का घाट पर नवरात्रि में माँ गंगा की रात्रि में भव्य महाआरती में दर्शनार्थियो का हुजूम उमड़ रहा है , विन्ध्याचल विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में अध्यक्ष जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के आदेशानुसार नवरात्रि में विन्ध्याचल माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर माॅ गंगा की महाआरती का आयोजन किया गया है , जिसके लिए विन्ध्याचल पक्का घाट को फूलों और झालरों की मदद से भव्य सजाया गया है , रात को आरती के समय घाट के दृश्य को देखकर ऐसा लगता है मानो आसमा से तारे जमीन पर उतर आए हो , संगीतमय माॅ गंगा महाआरती को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ रही है , आस्था के धाम में हर कोई भक्ति की डुबकी लगाकर अपने मनोवांछित फल को प्राप्त करना चाहता है , विन्ध्य पर्वत पर तीन महा देवियों का वास है , जहा भक्तगण पैदल भ्रमण करते हुए माँ महाकाली , अष्टभुजा देवी , और माँ विन्ध्यवासिनी देवी जो महालक्ष्मी के रूप में विराजमान है , अलग अलग तीनो देवियों के दर्शन पूजन कर त्रिकोण पूजा को पूरा करते है ,