मिर्ज़ापुर जनपद के लालगंज तहसील से बीते दिनों 17 सितम्बर को एक छात्र को आय प्रमाणपत्र तहसीलदार द्वारा जो जारी किया गया , उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे जी हां छात्र को जो आय प्रमाणपत्र जारी किया गया था वह 2,40,00,470 (दो करोड़ चालीस लाख चार सौ सत्तर रुपये) छात्र के परिवार का आय दर्शाया गया था , जो काफी चर्चा का विषय बना रहा , आज अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुये बताया है आशीष कुमार पाण्डेय तहसीलदार लालगंज के द्वारा दिनांक 17 सितम्बर 2023 को बृजेश कुमार पुत्र रामदास निवासी ग्राम सहजी पोस्ट कोटा शिव प्रताप सिंह तहसील लालगंज जो वार्षिक आय रू0 2,40,00,470 (दो करोड़ चालीस लाख चार सौ सत्तर) का अध्ययनरत छात्र को आय प्रमाण पत्र जारी किया गया था , इससे स्पष्ट है कि तहसीलदार लालगंज द्वारा बिना जांच किये ही अभ्यर्थी का आय प्रमाण पत्र निर्गत किया गया , तहसीलदार लालगंज को सचेत करते हुये कहा गया कि किसी भी प्रमाण पत्रों का गंभीरता पूर्वक जांच करने के उपरान्त ही जारी करें एवं भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न होने पाये , अपर जिलाधिकारी द्वारा कहा कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति पाये जाने पर आपके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी , श्री बृजेश कुमार पुत्र रामदास निवासी ग्राम सहजी पोस्ट कोटा शिव प्रताप सिंह तहसील लालगंज का जांच कराकर सही प्रमाण पत्र जारी करा दिया गया हैं ,