मिर्ज़ापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम लूसा में जुआ खेल रहे 13 जुआरियो को पुलिस ने घेर कर गिरफ्तार किया, मौके से ₹ 63,950/-नगद, ताश के 52 पत्ते, 08 मोटर साइकिल व 01 बोलेरो गाड़ी बरामद किया, राजगढ़ पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम लूसा में खेत में बने एक कमरे को पुलिस ने घेर कर दबिश देकर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों 1. श्याम सिंह पुत्र विजय सिंह, 2. राम प्रसाद सिंह पुत्र विजय सिंह, 3. रामबली पुत्र फूलचन्द्र, 4. मनोज पुत्र कैलाश, 5. विकास सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह, 6. बच्चालाल पुत्र सुखदेव प्रसाद, 7. सूर्यप्रकाश पुत्र राम सिंह, 8. आनन्द पुत्र मधुरन, 9. राहुल पुत्र राकेश, 10. रविशंकर सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह, 11. राकेश कुमार सिंह पुत्र हौशला सिंह, 12. जितेन्द्र पुत्र छोटेलाल व 13. गुड्डू पुत्र राजेन्द्र को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की गयी ,