
मिर्ज़ापुर जनपद में धूमधाम से सप्ताह धूमधाम से मनाया गया, कौमी एकता सप्ताह के अंतिम दिन के0बी0पी0जी0 कालेज में पर्यावरण संरक्षण पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया, कार्यक्रम में विभिन्न छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण एवं कौमी एकता के ऊपर प्रकाश डाला एवं उसके महत्व को रेखांकित किया, जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु व्यक्तिगत जिम्मेदारी हेतु प्रोत्साहन की बात कही और वस्तुओं के यथासंभव रियूज, और रिसाइकल करने पर बल दिया, साथ ही वस्तुओं के आप्टिमम उपयोग करने का सलाह दिया, पर्यावरण एवं कौमी एकता को सहसंबंधित करते हुए सह अस्तित्व और सामुदायिकता, सामाजिकता की भावना को बढ़ाने की अपील की, कार्यक्रम में मुख्य नियंता रत्नेश कुमार, प्रा0 अशोक चंदेल, प्रो0 मकरंद जायसवाल, डाॅ सतीश वर्मा, डाॅ श्याम नारायण सिंह, डाॅ जितेंद्र, डाॅ रामलखन पाण्डेय, एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ,


