मिर्ज़ापुर थाना मड़िहान क्षेत्र में दहेज हत्या के दर्ज मुकदमे में आज पुलिस ने आरोपी पति और मृत्यक की सास को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस के अनुसार थाना मड़िहान पर बीते 30 सितम्बर को राजकुमार पुत्र स्व0दुलारे निवासी करकी सोनभद्र ने अपनी को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने एवं जान से मार देने के सम्बन्ध में तहरीर दिया था, बताया कि पुत्री की शादी वर्ष 2020 में की थी, पुलिस ने धारा 85, 80 बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर आज मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त जिउतलाल मृतका का पति पुत्र स्व0 दीनानाथ व अभियुक्ता शान्ति देवी पत्नी स्व0 दीनानाथ निवासी राजापुर थाना मड़िहान को घर से गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायालय से जेल भेजा ,