वाराणसी के थाना लंका क्षेत्र व बीएचयू में दूर दराज से बीमार मरीजों के तीमारदार अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी करके मरीज को डॉक्टर को दिखाने के लिए जाते है, बाहर आने पर उनकी मोटरसाइकिल गायब मिलती है, लोगो का कहना है कि थाना लंका क्षेत्र में बाइक चोरों का आतंक है, आये दिन लोगो की बाइक चोरी हो जाती है, आज बीएचयू अस्पताल पार्किंग से एक तीमारदार की बाइक चोरी कर ले जाने वाले गैंग का सदस्य सीसीटीवी में कैद हो गया, सवाल उठता है कि बीएचयू में मरीज को उनके तीमारदार दिखाने जा रहे है, और अपनी मोटरसाइकिल बीएचयू पार्किंग में जमा करते है, क्या तब भी उनकी बाइक क्यों सुरक्षित नही है, क्या पार्किंग ठेकेदार बिना टोकन देखे, दूसरे शख्स को मरीज तीमारदार की बाइक ले जाने कैसे देता है, बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर cctv में कैद बाइक चोर की तलाश में जुट गई है, बाइक ले जाते चोर का सीसीटीवी में फुटेज क्लियर दिखाई दे रहा है , आप भी अपनी बाइक जहा भी खड़ी करते है, ऐसे चोरों से सावधन रहे,