maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर बच्चे को बेचने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार बच्चा बरामद Posted : 05 January 2023

मिर्ज़ापुर बच्चे को बेचने के आरोप में पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार बच्चा बरामद

मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र की रहने वाली एक महिला जिसके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उसे आगरा में काम दिलाने के लिए लेकर गये थे , जाते समय महिला के साथ उसका 2½ वर्ष का एक बच्चा भी था , उक्त महिला के मुताबिक पड़ोस के लोगो द्वारा षड़यंत्र के तहत के तहत लोग उसे आगरा ले गये थे , जहा पर उसके 2½ वर्षीय पुत्र को बेच दिया , महिला ने सम्बंधित थाने पर नामजद लोगो के खिलाफ लिखित तहरीर दिया , जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए , बच्चे की खरीद फरोख्त के आरोप में आज 6 लोगो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2½ वर्षीय बच्चे को भी बरामद कर लिया , पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन-महेश सिंह अत्री व क्षेत्राधिकारी चुनार-मंजरी राव के नेतृत्व में गठित टीम व इलेक्ट्रानिक/सर्विलांस साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्ता 1.ऊषा गोड पत्नी संजय गोड , 2.रामबाबू सोनकर पुत्र लच्छू सोनकर , 3.नीतू सोनकर पत्नी रामबाबू निवासीगण काशीराम आवास कस्बा चुनार थाना चुनार , व 4.वीरपाल पुत्र रामवीर निवासी नगला बुर्ज रोनकता थाना सिकन्दरपुर जनपद आगरा , 5.सुधा सिंह सिसोदिया पत्नी वीरपाल निवासिनी त्रिदेव बिहार थाना ट्रान्सयमुना आगरा , 6.परम सिंह पुत्र दुर्जन सिंह निवासी कलेक्टरी बिहार थाना ट्रान्सयमुना आगरा को गिरफ्तार कर ऊषा एवं रामबाबू के कब्जे से बच्चे के साथ 25 हजार रुपया भी बरामद किया , सभी पर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेज दिया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel