मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र की रहने वाली एक महिला जिसके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उसे आगरा में काम दिलाने के लिए लेकर गये थे , जाते समय महिला के साथ उसका 2½ वर्ष का एक बच्चा भी था , उक्त महिला के मुताबिक पड़ोस के लोगो द्वारा षड़यंत्र के तहत के तहत लोग उसे आगरा ले गये थे , जहा पर उसके 2½ वर्षीय पुत्र को बेच दिया , महिला ने सम्बंधित थाने पर नामजद लोगो के खिलाफ लिखित तहरीर दिया , जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए , बच्चे की खरीद फरोख्त के आरोप में आज 6 लोगो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2½ वर्षीय बच्चे को भी बरामद कर लिया , पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन-महेश सिंह अत्री व क्षेत्राधिकारी चुनार-मंजरी राव के नेतृत्व में गठित टीम व इलेक्ट्रानिक/सर्विलांस साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्ता 1.ऊषा गोड पत्नी संजय गोड , 2.रामबाबू सोनकर पुत्र लच्छू सोनकर , 3.नीतू सोनकर पत्नी रामबाबू निवासीगण काशीराम आवास कस्बा चुनार थाना चुनार , व 4.वीरपाल पुत्र रामवीर निवासी नगला बुर्ज रोनकता थाना सिकन्दरपुर जनपद आगरा , 5.सुधा सिंह सिसोदिया पत्नी वीरपाल निवासिनी त्रिदेव बिहार थाना ट्रान्सयमुना आगरा , 6.परम सिंह पुत्र दुर्जन सिंह निवासी कलेक्टरी बिहार थाना ट्रान्सयमुना आगरा को गिरफ्तार कर ऊषा एवं रामबाबू के कब्जे से बच्चे के साथ 25 हजार रुपया भी बरामद किया , सभी पर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेज दिया ,