मिर्ज़ापुर थाना पड़री क्षेत्र के धानसिंगपुरा गांव में बीती देर रात गोंड समाज मे की एक महिला के शव को दफनाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया , दो पक्षो में बढ़ते विवाद को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी निगरानी में शव को दफन कराया , दरसल गोंड समाज की परम्परा है कि परिवार के किसी सदस्य की मृत हो जाने के बाद अपने जमीन में दफनाने का किया करते है , लेकिन गांव के कुछ लोग दफनाने को लेकर विरोध कर रहे थे और शव को नही दफनाने दे रहे थे , जिसको लेकर गांव के लोगो के साथ विवाद शुरू हो गया , मौके पर पहुची पुलिस की निगरानी में महिला के शव को दफनाया गया ,