maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर पुलिस ने वाहन चोर गैंग के सरगना सहित 5 गिरफ्तार एक बोलेरो व 12 मोटरसाइकिल बरामद Posted : 10 January 2023

मिर्ज़ापुर पुलिस ने वाहन चोर गैंग के सरगना सहित 5 गिरफ्तार एक बोलेरो व 12 मोटरसाइकिल बरामद

मिर्ज़ापुर पुलिस ने आज अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए , गैंग के सरगना सहित 5 लोगो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बोलेरो के साथ चोरी की 12 मोटरसाइकिल को बरामद कर प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति के नेतृत्व में थाना कछवां , एसओजी व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम थाना कछवां क्षेत्र से वाहनों की चोरी व बिक्री करने वाले गैंग को पकड़ा गया है , पुलिस का कहना है कि दबिश के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस पर जान मारने की नियत से दो राउण्ड फायर कर भागने का प्रयास किया गया , परन्तु पुलिस टीम द्वारा स्वयं को बचाते हुए मौके से 04 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया , जिसमे 1.चन्द्रशेखर चौहान पुत्र अवध नरायन चौहान निवासी नई बस्ती आलू गोदाम अलीनगर चन्दौली , 2.अजय चौहान पुत्र शिवप्रसाद व 3.गुप्तेश्वर उर्फ लोहा चौहान पुत्र पप्पू चौहान निवासीगण वार्ड नं-10 मुगल का चक अलीनगर चन्दौली , 4.अनीश कुमार सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी शाहपुर थाना सासाराम रोहतास बिहार , जब कि घटना में एक अभियुक्ता ममता चौहान पत्नी चन्द्रशेखर चौहारन निवासिनी नई बस्ती आलू गोदाम अलीनगर चन्दौली को भी गिरफ्तार किया गया , गैंग लीडर अजय चौहान व गुप्तेश्वर उर्फ लोहा चौहान ने बताया कि वे सब मिलकर चन्दौली , मीरजापुर, वाराणसी व सोनभद्र सहित अन्य आसपास के जनपदों से मौका देखकर बोलेरो , पिकअप व मोटरसाइकिलों की चोरी करते हैं , उनके नम्बर प्लेट हटाकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वाहनों को सासाराम बिहार के अनीश कुमार सिंह के गैंग के लोगो को बेच देते थे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel