मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र की पुलिस ने बीते दिनों डीसीएम ट्रक सहित उस पर लदे माल को उड़ाने वाले शातिर ट्रक चालक को डीसीएम ट्रक के साथ बरामद कर जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना चुनार पर 6 जनवरी को शशांक सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह निवासी C20/1-41 रमाकान्त नगर पिशाचमोचन वरूणा वाराणसी द्वारा लिखित तहरीर देते हुए बताया कि ट्रक चालक व खलासी द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर चुनार से डीसीएम ट्रक संख्याः यू.पी. 65 के.टी. 7294 में डीबीएल कम्पनी चुनार से लोहे के एंगल लाद कर झारखण्ड के साहिबगंज डिलेवरी करने के बजाय माल को गायब कर सांठ-गांठ से कहीं अन्य जगह ले जाकर बेच दिया , जिसके आधार पर थाना चुनार पुलिस ने मामला दर्ज किया गया , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को पुलिस की टीम गठित किया , मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रक चालक सोनू कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम उपेन्दा कटघर थाना देवगां आजमगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डीसीएम ट्रक और बेच कर खरीदे मोबाइल फोन कीमत करीब 25000 व माल बिक्री के खर्च के बाद बचे 3300 रू0 नगद बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया , चालक द्वारा बताया गया कि हम लोगों के मन में लालच आ गया था , जिसके कारण अपने कुछ साथियों से सांठ-गांठ कर ट्रक पर लदे पूरे माल को हम लोगो ने सस्ते दाम में कबाड़ी को बेच दिया ,