मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिनानंन्द सिंह जनपद में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए काफी सख्त तेवर के साथ एक्शन मुड़ में दिखाई पड़ रहे है , सूत्रों की माने तो थाना जमालपुर क्षेत्र में चल रहे बड़े जुआ के अड्डे को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनानंन्द सिंह के निर्देश में एसओजी टीम लुंगी, धोती पहनकर टैम्पो में सवार होकर जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर सात जुआरियो को गिरफ्तार किया था , वह अड्डा थानाध्यक्ष जमालपुर के मिलीभगत से संचालन किया जा रहा था , मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिनानंन्द सिंह ने उसी मामले में एक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष जमालपुर और दो मुख्य आरक्षी निलम्बित कर दिया है , पुलिस अधीक्षक के तेवर देखकर लग रहा है कि जनपद के थानों पर जरा सी लापरवाही करने वाले थानेदारो की थानेदारी कब चली जायेगी कोई समझ नही पायेगा , बरहाल बीते रात्रि पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक थाना जमालपुर मनोज कुमार , मुख्य आरक्षी विजय दीप सिंह , और मुख्य आरक्षी उपेन्द्र कुमार गंभीर आरोप को संज्ञान लेते हुए तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया है , साथ ही इन लोगो के विरुद्ध विभागीय जांच बैठाया जाएगा ,