मिर्ज़ापुर मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए आज सुबह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ट्रेन से मिर्ज़ापुर पहुंचे, रेलवे स्टेशन पर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह का ट्रेन से उतरते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया, दरसल मिर्ज़ापुर के विधानसभा मझवां में उपचुनाव को लेकर आज लोहन्दी स्थित पंचतला होटल मे भाजपा की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन व साथ ही बाबा सारनाथ धाम लरवक कछवां में आयोजित विशिष्ट जन सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होकर भाजपा कार्यकर्ताओं में चुनावी जान फुकने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह कार्यक्रम में पहुंचे थे, कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी एवं एनडीए की प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के कमल का बटन दबाकर अधिक से अधिक मतो से जिताने की अपील की, इस अवसर पर मुख्य रूप से मंत्री अनिल राजभर, पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, भदोही सांसद डॉ विनोद कुमार बिंद सहित बड़ी संख्या मे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ,