
मिर्ज़ापुर नवरात्र के पांचवे दिन माँ विन्ध्यवासिनी के जयकारे से गूंजा विन्ध्याचल धाम श्रद्धालुओं की दर्शन पूजन करने उमड़ी भारी भीड़, शारदीय नवरात्र के पांचवे दिन शुक्रवार को माता के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ दर्शन पूजन करने उमड़ पड़ी, श्रद्धालुओं बड़े ही श्रद्धा भाव से माँ विन्ध्यवासिनी देवी के आगे शीश झुकाकर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की, विन्ध्य धाम में माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पाकर श्रद्धालु निहाल हो उठे, माता की जय जयकार से पूरा विन्ध्य धसम गूँजमान रहा ,


