मिर्ज़ापुर पुलिस ने नकली सोना बेचने वाले गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया , उसके कब्जे से पीली धातु की गिन्नी और नकदी भी बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना जिगना पर बीते 2 जनवरी को सूबेदार उर्फ भोथल पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी हरिहरपुर सरनी थाना ऊँच जनपद भदोही ने नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध नकली सोने की गिन्नी बेच कर ₹ 2.80 लाख की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में तहरीर दिया था , जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए , क्षेत्राधिकारी लालगंज दीक्षांत राज के नेतृत्व में थाना जिगना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से नकली सोने का गिन्नी बेचने वाले गैंग से सम्बन्धित सदस्य ताड़केश्वर बिन्द पुत्र नन्दलाल बिन्द निवासी मोहनपुर थाना जिगना को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद पीली धातु की गिन्नी व कुछ नकद रुपये बरामद कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,