मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के रतनगंज में मारपीट करने व अश्लील कमेंट करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को लोक परिशांति भंग में गिरफ्तार किया, पुलिस जानकारी के अनुसार ध्रुव सेठ पुत्र राजकुमार सेठ निवासी रतनगंज थाना कोतवाली कटरा द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी बहन के साथ अश्लील कमेंट करने व मारपीट करने के आरोप में तहरीर दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 191(2), 296, 115(2), 326(f), 131 बीएनएस पंजीकृत कर 1.हर्ष जायसवाल पुत्र स्व0 अनिल जयसवाल निवासी गणेशगंज बहेलिया 2.अक्षय यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी पुरानी दशमी रोड़ व 3.प्रियांशु यादव पुत्र बुल्लूर यादव निवासी बालक दास पोखरा थाना कोतवाली कटरा को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय से जेल भेजा ,