मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र के भटौली पुल से आज एक 18 वर्षीय युवक ने पुल से सूधे गंगा नदी में लगाई छलांग दी , सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरो और नाविकों की मदद से डूबे युवक की तलाश करायी जा रही है , मिली जानकारी के अनुसार भटौली पुल से आकाश सरोज पुत्र कैलाश सरोज उम्र करीब 18 वर्ष जो चपउर कलां थाना कोतवाली देहात का रहने वाला था , पुल से सीधे गंगा नदी में छलांग लगा दी युवक की तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है ,