मिर्ज़ापुर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से पुलिस ने बड़ी संख्या में ONEREX नशीला सीरप के साथ मध्य प्रदेश निवासी दो युवको को गिरफ्तार किया , पुलिस जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज उप निरीक्षक अरविन्द सरोज ड्रमण्डगंज क्षेत्र के रतेह चौराहा नैड़ी मोड़ से अभियुक्त1. संजय कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी सबैचा सिहावल अमिलिया जनपद सीधी मध्य प्रदेश व 2. शिवेन्द्र सिंह उर्फ रामू पुत्र नागेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सिहावल परिहार टोला थाना अमिलिया जनपद सीधी मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से अवैध नशीला सीरप ONEREX की 51 शीशी 100 mm की बरामद हुई , जिसे नशेड़ी नशा के लिए इस्तेमाल किया करते है , पुलिस ने धारा 8/21 NDPS एक्ट पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही ,