
मिर्ज़ापुर मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला मंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड डॉक्टर ने एक व्यक्ति की एक किडनी जन्म से गायब होने की रिपोर्ट मिलने पर व्यक्ति परेशान हो गया, पेशे से अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह पुत्र कमलापति सिंह निवासी ग्राम लखौली, पो० नेवढ़ियाघाट, के कमर में दर्द की शिकायत थी, डॉक्टर ने उन्हें अल्ट्रासाउंड करने की सलाह दी, उन्होंने 19 नवंबर को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया जिसमे अल्ट्रासाउंड डॉक्टर ने जन्म से एक किडनी न होने की रिपोर्ट दी, कि आप कि दाहिनी किडनी जन्म से ही नहीं है, यह सुनते ही प्रार्थी का ब्लड पेसर काफी बढ़ गया, उसके परिवार वाले ने पुनः सतीश डायग्नोस्टिक सेंटर रामबाग लेकर आये और प्रार्थी का अल्ट्रासाउण्ड कराया, उस जॉच में प्रार्थी की दोनो किडनी सही पाई गई, इस घोर लापरवाही के सम्बंध में कई अधिवक्ताओ ने शिकायती पत्र जिलाधिकारी को दी है ,


