maujitrip sbc export

कानपुर में बंद कमरे में कोयला जलाकर सो रहे चार युवकों की दम घुटने से मौत Posted : 20 November 2025

कानपुर में बंद कमरे में कोयला जलाकर सो रहे चार युवकों की दम घुटने से मौत

कानपुर के थाना पनकी क्षेत्र के साइड नम्बर दो औद्योगिक क्षेत्र में ऑयल सीड्स कम्पनी में काम करने वाले चार युवक जो एक कमरे में रहा करते थे, बीती रात बंद कमरे में कोयला की आग जलाकर चारो युवक सो गए, चारो युवकों की अँगीठी जलने की वजह से दम घुटने से मौत हो गयी, मृतक सभी चारो युवक एक ऑयल सीड्स कंपनी में काम किया करते थे, जानकारों की माने तो बंद कमरे में कोयला जलाने के कारण कार्बन मोनो ऑक्साइड बनी जिससे कमरे में ऑक्सीजन की कमी होने से चारो युवकों की मृत्यु हुई होगी, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि कमरा अंदर से बंद था, और अंदर एक तसले में जलता हुआ कोयला पड़ा था, इससे पुलिस को आशंका है कि कोयला जलने से कार्बन मोनो ऑक्साइड बनी और कमरे में ऑक्सीजन की कमी के चलते चारों युवकों का दम घुटने से मौत हो गयी, मृत्यको की पहचान 1.अमित वर्मा पुत्र अयोध्या वर्मा उम्र 32 वर्ष 2. संजू सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह उम्र 22 वर्ष 3. राहुल सिंह पुत्र लाखन सिंह उम्र 23 वर्ष 4. दौड़ अंसारी पुत्र आसीन अंसारी उम्र 28 वर्ष के रूप में कई गयी, सभी युवक ग्राम तौकलपुर पोस्ट मुसहरी थाना तरकुलवा जनपद देवरिया के रहने वाले थे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel