मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र के गांव कासीसरपति में गंगानदी के किनारे उस समय हड़कंप मच गया, जब सुबह-सुबह स्नान करने गए ग्रामीणों ने एक विशालकाय घड़ियाल को गंगानदी से बाहर निकलकर घूमते हुए देखा, घड़ियाल को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए घड़ियाल को सुरक्षित तरीके से काबू में कर इसकी सूचना वन विभाग को दी, सूचना मिलते ही वन विभाग के वन दरोगा अनुपम पांडे, और वन दरोगा अवधेश यादव अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घड़ियाल को रेस्क्यू कर गाड़ी में लाद कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए ले गए, प्रशासन ने लोगों से अपील किया कि वन्य जीव दिखने पर घबराएं नहीं और तुरंत संबंधित विभाग को इसकी सूचना दें, गंगा नदी के जलस्तर और बहाव के कारण घड़ियाल का आबादी वाले क्षेत्र की ओर आना संभव हुआ, गंगा घाट पर लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है ,
Share: