मिर्ज़ापुर जनप्रतिनिधियों द्वारा शीतलहर को देखते हुए गरीबो को कंबल वितरित किया Posted : 24 December 2024

मिर्ज़ापुर जनप्रतिनिधियों द्वारा शीतलहर को देखते हुए गरीबो को कंबल वितरित किया

मिर्ज़ापुर जनप्रतिनिधियों द्वारा शीतलहर को देखते हुए गरीबो को कंबल वितरित किये जा रहे है, जिला प्रशासन की ओर से अब तक वर्तमान में कुल 900 कंबल वितरित किये जा चुके हैं , आज तहसील चुनार के पंचायत भवन, ग्राम पुरैनी में विधायक चुनार अनुराग सिंह द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से निराश्रित एवं असहायों के मध्य 150 कंबल वितरण किया गया , इसी तरह से मझवां विधायिका भी 150 कम्बल वितरण किया ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel