मिर्ज़ापुर जनपद न्यायधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया निरीक्षण Posted : 24 December 2024

मिर्ज़ापुर जनपद न्यायधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

मिर्ज़ापुर जनपद न्यायधीश अरविन्द कुमार मिश्रा ।।, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने आज जिला कारागार में पहुंचकर पूरूष बैरक व महिला बैरको का निरीक्षण किया, इस दौरान जनपद न्यायधीश, जिलाधिकारी ने बन्दियो से वार्ता कर जेल में मिल रहे भोजना, नाश्ता, इलाज आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की, उन्होने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या हो तो उसे बेफ्रिक होकर अवगत करा सकता हैं, जनपद न्यायधीश ने यह भी कहा कि यदि किसी बन्दी के पास कोर्ट में पैरवी के लिये अधिवक्ता न हो और उसे अधिवक्ता की आवश्यकता है तो जेल अधीक्षक के माध्यम से अवगत करा सकता हैं, उसे शासकीय अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा, साथ ही बन्दियों द्वारा बनाए जा रहे कालीन व पुस्तकालय को भी देख चिकित्सालय में भर्ती बन्दी मरीजों से उनके उपचार के बारे में जानकारी ली, जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 627 बन्दी कारागार में निरूद्ध हैं, निरीक्षण के दौरान अपर जनपद न्यायधीश विनय आर्या, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रज्ञा सिंह, क्षेत्राधिकारी सिटी विवेक जावला, कारागार अधीक्षक मौजूद रहें ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel