मिर्ज़ापुर राजकीय पौधशाला बिसुनदरपुर मेडिकल कॉलेज में विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ समापन Posted : 23 December 2024

मिर्ज़ापुर राजकीय पौधशाला बिसुनदरपुर मेडिकल कॉलेज में विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ समापन

मिर्ज़ापुर राजकीय पौधशाला बिसुनदरपुर के मेडिकल कॉलेज में आज तीन दिवसीय समापन विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियों व मुख्य विकास अधिकारी के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम मुख्य अतिथि सहित जनप्रतिनिधि को बुके व स्मृति चिन्ह व शाल देकर स्वागत किया गया, विराट किसान सम्मेलन को पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य मे किसानो की आय को दुगनी तथा उनके उपज का मूल्य एवं कृषि यंत्र पर सब्सिडी सहित बड़ी संख्या मे किसानो के लिए विकास का कार्य किया जा रहा है, विधायक जी ने सरकार द्वारा किसानों के विकास परक योजनाओं को गिनाया गया, इसके पश्चात किसान नेता चौधरी चरण सिंह के आज जयंती पर जनपद के उन्नतशील किसानो को अंगवस्त्र एवं माला पहनकर उनको सम्मानित किया ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel