maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर जनपद से फरार नौ वारंटी गिरफ्तार तो वही नौ लोगो का शान्ति भंग में किया गया चालान Posted : 13 December 2023

मिर्ज़ापुर जनपद से फरार नौ वारंटी गिरफ्तार तो वही नौ लोगो का शान्ति भंग में किया गया चालान

मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो से फरार चल रहे नौ वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने नौ व्यक्तियों का शान्ति भंग में चालान भी किया , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने दो फरार वारण्टी 1.गुड्डू सरदार पुत्र कृपाल सिंह निवासी आवास कॉलोनी थाना कोतवाली कटरा 2.पप्पू उर्फ नजीर पुत्र नसीर अहमद निवासी इमामबाड़ा थाना कोतवाली कटरा को घर से गिरफ्तार किया, थाना चुनार पुलिस ने एक वारण्टी बब्लू सेठ पुत्र अमरनाथ सेठ निवासी भरेहठा थाना चुनार को गिरफ्तार किया, इसी क्रम में थाना अदलहाट पुलिस भी एक वारण्टी छोटू कुमार मौर्या पुत्र घनश्याम निवासी बरजीवनपुर थाना अदलहाट को घर से गिरफ्तार किया, थाना जमालपुर पुलिस दो वारण्टी 1.केवल सिंह 2.गोरखनाथ पुत्रगण स्व0 अमर सिंह निवासी भदावल थाना जमालपुर को गिरफ्तार किया, थाना मड़िहान पुलिस भी दो वारण्टी 1.बाबा उर्फ अदालत पुत्र छन्ने उर्फ मुमताज, 2.चन्दन पटेल पुत्र मछनारायन निवासीगण देवपुरा थाना मड़िहान को गिरफ्तार किया, थाना राजगढ़ पुलिस ने एक वारण्टी नन्दू उर्फ नन्दलाल पुत्र राजकुमार निवासी ददरा पहाड़ी थाना राजगढ़ को घर से गिरफ्तार किया, सभी वारंटियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया , तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 09 व्यक्तियों का पुलिस ने धारा 151/107/116 में चालान किया गया , थाना कछवां में 02 , थाना लालगंज में 01 , थाना ड्रमण्डगंज में 02 , थाना सन्तनगर में 02 , थाना अदलहाट में 01 , थाना मड़िहान में 01 व्यक्तियों का धारा 151/107/116 शान्ति भंग में चालान किया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel