maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर जनपद में नशा कर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस का शुरू हुआ चेकिंग अभियान Posted : 12 January 2023

मिर्ज़ापुर जनपद में नशा कर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस का शुरू हुआ चेकिंग अभियान

मिर्ज़ापुर जनपद पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर नशा कर गाड़ी चलाने वालों पर लगाम कसने के लिए जगह जगह अब मशीन से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है , साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों पर भी शिकंजा कसने की कार्यवाही शुरू हो गया है , सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद में चल रहे यातायात जागरूकता सम्बन्धित अभियान चलाकर सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करते हुए , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग , नशा करके वाहन चलाने वालों और सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वालों की स्पीडगन एवं एल्कोहल मापक यन्त्र से चेकिंग कर गलत पाये जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गयी , 04 फरवरी 2023 एक माह तक चल रहे अभियान में अलग-अलग जगहों पर यातायात जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगो को जागरूक किया जा रहा है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel