मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग दो थाना क्षेत्रो से फरार चल रहे चार वारंटियों को आज पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिसमे थाना चिल्ह पुलिस ने फरार एक वारण्टी लालबहादुर बिन्द पुत्र जगनु बिन्द निवासी प्रजापतपुर सागरपुर थाना चील्ह को उनके घर से गिरफ्तार किया, तो वही थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा फरार तीन वारण्टी 1. अशोक कुमार पुत्र पिते निवासी जसोवर थाना कोतवाली देहात, 2. हरिओम पुत्र राधेश्यमा निवासी टेढवा थाना कोतवाली देहात व 3. सुरेन्द्र पुत्र राधेश्याम निवासी टेढवा थाना कोतवाली देहात को उनके घर से गिरफ्तार कर पुलिस ने सभी वारंटियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया,