मिर्ज़ापुर सड़को पर रील बनाने वाले हर कोई हो जाये सावधान आज यूपी के जनपद देवरिया में रील बनाने के चक्कर मे सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी, तो वही एक युवक बुरी तरह से घायल है जो मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहा है, बताया गया कि देवरिया शहर में एक बाइक पर सवार होकर तीन छात्र रील बना रहे थे, उसी दौरान सड़क पार कर रही एक महिला बाइक से टक्करा गयी, महिला को टक्कर मारने के बाद बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जाकर टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, महिला और तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस ने लोगों के सहयोग से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां महिला व बाइक सवार दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया गया, जब कि तीसरे छात्र की हालत गंभीर बनी है, हादसा देवरिया कुशीनगर मार्ग पर हुआ, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छात्र किशन चौहान उम्र 17 वर्ष, एक सप्ताह पहले नयी अपाचे बाईक खरीदी थी, और वह अपने दो दोस्तों अनूप 16 वर्ष और राज 17 के साथ अपाची बाईक से रील बना रहा था, उनकी तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रही एक महिला को टक्कर मारने के बाद बाईक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक के परखच्चे उड़ गए, दर्घटना में महिला व दो छात्रों कुल तीन लोगों की मौत हो गयी, एक छात्र गंभीर रूप से घायल है, जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है,