maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर छानबे विधानसभा उपचुनाव EVM मशीनों वी0वी0 पैट का किया गया रैण्डमाइजेशन Posted : 18 April 2023

मिर्ज़ापुर छानबे विधानसभा उपचुनाव EVM मशीनों वी0वी0 पैट का किया गया रैण्डमाइजेशन

मिर्ज़ापुर छानबे विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी , जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल की मौजूदगी में जनपद के एन0आई0सी0 कार्यालय में आज छानबे विधानसभा उपचुनाव में इस्तेमाल होने वाले ई0वी0एम0 मशीनों व वी0वी0 पैट का रैण्डमाइजेशन किया गया , जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल छानबे विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए लगातार अधिकारियों व कर्मचारियो के साथ बैठक कर रही है , आज ई0वी0एम0 मशीनों व वी0वी0 पैट रैण्डमाइजेशन के समय अपर जिलाधिकरी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न राजनैतिक दल के पदाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel