Advertisement

मिर्ज़ापुर चुनार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में नवविवाहित 242 जोड़ो को भाजपा के तीन विधायको ने दिया आशीर्वाद

मिर्ज़ापुर चुनार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में नवविवाहित 242 जोड़ो को भाजपा के तीन विधायको ने दिया आशीर्वाद
मिर्ज़ापुर चुनार परेड ग्राउंड में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा के तीन विधायको ने नवविवाहित जोड़ो को अपना आशीर्वाद दिया, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आज परेड ग्राउंड चुनार में आयोजित कराया गया, जिसमें जनपद के विकास खण्ड नरायनपुर, जमालपुर, सीखड़, राजगढ़, पहाड़ी, मझवां, कोन, सीटी एवं नगर पालिका मिर्ज़ापुर, व नगर पालिका चुनार, नगर पंचायत कछवां के अनुसूचित जाति के 160, अनुसूचित जनजाति के 03 अन्य पिछड़ावर्ग के 77, सामान्य वर्ग के 01, एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 01 कुल 242 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया, कार्यक्रम में विधायक चुनार अनुराग सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक मझवां सुचिस्मिता मौर्या, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने नव दम्पतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना की, विधायक चुनार, विधायक मड़िहान एवं विधायक मझवां ने सामूहिक विवाह में प्रत्येक वर-वूध को उपहार में दी जाने वाली सामग्रियों को एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें