
मिर्ज़ापुर कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत आज जी0डी0 बिनानी पी0जी0 कालेज के सभागार मे कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जनपद मे मनाए जाने वाले कौमी एकता सप्ताह के तीसरे दिन भाषाई सदभावना दिवस के अवसर पर आज जी0डी0 बिनानी पी0जी0 कालेज के सभागार मे कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, इस अवसर पर प्रतिष्ठित साहित्यकार गणेश गम्भीर, राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी, डाॅ अनुराधा ओस, खुर्शीद भारती, हेलाल मिर्जापुरी, इरफान कुरैशी, प्रो0 वन्दना मिश्रा, कृष्ण गोपला वर्मा पत्रकार ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति एवं रचनाओं से उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया, इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा उन्होंने अपनी कविताएं एवं कौमी एकता से सम्बन्धित भाषण दिये, धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो0 अशोक कुमार सिंह द्वारा किया गया, कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ,


