मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र की पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में बिहार के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली कटरा पर 07 अक्टूबर को एक महिला ने नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 137(2), 305, 87 बीएनएस पंजीकृत कर लिया था, मामले में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के बस स्टैण्ड बथुआ के पास से आरोपी शिवम सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी आरा, टोला चपरा गंगापुर आरा दलीपुर थाना अगियांव जिला भोजपुर बिहार को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा ,