मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के राबर्टगंज तिराहा के पास से पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार UP 63 AU 1969 की तलाशी ली, तो गाड़ी से 05 ट्राली बैंग व 04 पिठ्ठू बैंग में 659 टेट्रा पैंक 180 ML, व 42 बोतल 750 ML अंग्रेजी शराब बरामद हुआ, पुलिस ने गाड़ी में सवार पांच अंतर्राज्यीय शराब तस्कर 1. मनीष कुमार पुत्र धर्मवीर राम निवासी रामकृष्ण नगर, पटना, बिहार, 2. अभय कुमार जाटव पुत्र लालू राम जाटव निवासी पूर्वी अशोक नगर, कंकड़बाग, पटना बिहार, 3. अमन कुमार पुत्र जितेन्द्र प्रसाद निवासी पूर्वी राम कृष्णनगर, पटना बिहार, 4. आकाश कुमार पुत्र राजनीति शाह निवासी मंसूरचक, मसुरचाक, बेगुसराय बिहार व 5. विकाश कुमार जायसावाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी अहमलपुर थाना कोतवाली देहात मिर्ज़ापुर को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के राबर्टगंज तिराहा के पास गाड़ी चेकिंग के दौरान ये सफलता मिली, पुलिस ने धारा 60/63 अबकारी एक्ट पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही पूरा कर न्यायालय से जेल भेजा ,