मिर्ज़ापुर थाना चील्ह क्षेत्र में बीती रात शातिर चैन स्नैचर से पुलिस मुठभेड़ हो गयी, पुलिस की जवाबी कार्यवजी में अपराधी के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, उसके कब्जे से पुलिस ने तमंचा व लूट का आभूषण भी बरामद किया, पुलिस जानकारी के अनुसार थाना चील्ह पुलिस और एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम से 02 अन्तर्जनपदीय लुटेरे, व चैन स्नैचर से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, उनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में इस्तेमाल राइडर मोटर साइकिल और आभूषण बरामद किया गया है, थाना चील्ह क्षेत्र के टेढ़वा व गोबरहा में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा चैन स्नैचिंग की घटना की गयी थी, पुलिस टीम द्वारा जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियो की शिनाख्त की गई, वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में प्रिंस तिवारी पुत्र सुनील तिवारी निवासी जगन्नाथपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही व पियूष पाण्डेय पुत्र कल्याण पाण्डेय निवासी भवानीपुर डेढ़वा थाना गोपीगंज जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया, उनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में इस्तेमाल राइडर मोटर साइकिल बरामद किया गया, मुठभेड़ में अभियुक्त प्रिंस तिवारी उपरोक्त के पैर में गोली लगी है, पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया,