मिर्ज़ापुर जनपद के लोकप्रिय जनसेवक पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल का कल और आज मिलाकर दो दिनों में रिकार्डतोड़ तूफानी दौरा करते हुए 32 कार्यक्रमो में शामिल हुए, वैसे तो विधायक जी प्रतिदिन खड़ी दोपहरिया में दौरा करते हुए एक दर्जन से अधिक कार्यक्रमो पहुंचते है, लेकिन आज और कल में ताबड़तोड़ 32 जगहों पर किसी के दुःख तो किसी के खुशी, तो कही पूजा, तो कही गृह प्रवेश सहित अन्य कार्यक्रमो में खुद पहुंचकर शामिल हुए, आज विधायक जी सर्वप्रथम नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मंहगीपुर चेतगंज बाजार पखवैया चिल्ह में त्रिलोकनाथ अग्रहरी के निवास पर पहुंच उनके पिता के निधन की तेरहवीं मे शामिल होकर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित कर अपने विधानसभा की ओर रुख करते हुए, ग्राम पतेरी बघौड़ा में अमरनाथ यादव बाबा यादव के यहाँ पुत्री की शादी मे आशीर्वाद देने उनके घर पहुंचे, उसके बाद ग्राम नौडिहवा धनसिरीयां में भुवनेश्वर सिंह पूर्व मंडल उपाध्यक्ष के घर पर क्षेत्रीय लोगो व कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार मुलाकात कर सभी का हाल-चाल लिया, इसी तरह से ग्राम खम्हरिया में संतोष कुमार बिंद के पुत्री की शादी मे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचकर आशीर्वाद दिया, वहा से ग्राम सगहा रामपुर ढबही एकली में बहादुर सिंह चौहान के यहां भी लड़की की शादी मे शामिल हुए , लम्बी चौड़ी लिस्ट चलती रही, इसी तरह कल ग्राम कलवारी में रामबाबू सिंह के पुत्र अंकित पटेल की रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम में शामिल होने कावेरी ग्रीन लान देवरी पहुंचे, ग्राम बनदेईया में मानिकचंद तिवारी के पुत्र के उपनयन संस्कार एवं प्रीतिभोज मे विधायक जी शामिल हुए, ग्राम पतेरी में दौलत राम सिंह "गरीब" के यहां आशीर्वाद समारोह एवं प्रीतिभोज में शामिल होने किरन वाटिका बघौड़ा पहुंचे, पूर्व मंत्री व वर्तमान मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल कुल मिलाकर दो दिनों में 32 कार्यक्रमो में शामिल होने पहुंचे ,