मिर्ज़ापुर अपना दल एस के जनसंपर्क कार्यालय पर जब कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल जन संवाद कर रहे थे, उसी कार्यक्रम के दौरान ग्राम पड़रा हनुमान से बड़ी संख्या में लोग उनके कार्यालय के बाहर पहुंचकर विंध्याचल महायोजना 2031 में सम्मिलित राजस्व औद्योगिक क्षेत्र से बाहर करने के लिए ग्रामीणों ने वार्ता करते हुए ज्ञापन सौपा, ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक केंद्र, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, सड़क आदि को महायोजना 2031 के मानचित्र में प्रदर्शित नहीं किया गया है, आबादी वाले क्षेत्र को नही दरसाया गया, जब कि 15 हजार के आस पास ग्राम पड़रा हनुमान में आबादी है, साथ ही गांव में प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक केंद्र, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, सड़क आदि को महायोजना 2031 के मानचित्र में प्रदर्शित नहीं किया गया, पूरे मामले को गंभीरता से सुनने के बाद कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने ग्रामीणों से कहा कि मैं आप सभी लोगो से वादा करता हूँ कि आप सभी लोगों की बात को सही तरीके से सही जगह पहुँचा दूंगा, उन्होंने यह भी कहा कि आपकी बात माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष रखेंगे, और शीघ्र ही आपकी समस्याओं का निदान कराया जाएगा,