मिर्ज़ापुर के जाने-माने योगाचार्य व राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह को राजधानी लखनऊ में वोकेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया की ओर से योगतरंग महोत्सव कार्यक्रम में योगी ज्वाला सिंह को संस्था के निदेशक आरपी सिंह व उपनिदेशक मनीष प्रताप सिंह ने सर्टिफिकेट व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया , कार्यक्रम राजधानी लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमतीनगर में आयोजित किया गया था , जिसमे देश भर के विभिन्न प्रदेशों से विशेष योगाचार्यों तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगासन खेल , योग एवं आयुर्वेद को एक नई दशा एवं दिशा दे रहे आये योग गुरुओं को सम्मानित कर उनका गौरव बढ़ाने का कार्य किया है ,