maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भ्रमण कर लिया जायजा Posted : 15 September 2024

मिर्ज़ापुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भ्रमण कर लिया जायजा

मिर्ज़ापुर जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भ्रमण कर ग्रामीणों से बात कर जायजा लिया, लगातार गंगानदी में बढ़ते जलस्तर से तटवर्तीय क्षेत्रो में पानी प्रवेश कर गया है , आज जनपद दौरे पर आये प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल कोन ब्लॉक के मवैया, हरसिंगपुर , मल्लेपुर बाढ प्रभावित क्षेत्रो में गंगा नदी से प्रभावित बाढ़ क्षेत्रों को देखा व स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याएं की जानकारी हासिल किया, मौके पर मौजूद बाढ़ आपदा से बचाव अधिकारीगण को आवश्यक निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में पेयजल, विद्युत , प्रकाश , दवाएं आदि की व्यवस्था पर्याप्त रहे. कहीं भी कोई कमी न होने पाए, मेडिकल टीम एक्टिव मोड मे रहे, सांप, बिच्छू एवं अन्य विषैले जीव जन्तुओ के काटने पर उसके इलाज के लिए लगाए जाने वाले एन्टी स्नैक वेनम व अन्य मेडिसीन व पशुओ को दी जाने वाली दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel