मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र के कछवा वाया जमुआ मार्ग पर शराब के नशे धुत एक बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दिया, दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी , मिली जानकारी के अनुसार कछवा वाया जमुआ मार्ग स्थित बंधवा गांव प्राथमिक विद्यालय के पास सड़क के किनारे जा रही महिला गीता देवी उम्र करीब 50 वर्ष को दोपहर करीब दो बजे शराब के नशे में धुत बाइक सवार सत्यम राम पुत्र शंभू राम निवासी गोधना, थाना कछवा ने जोरदार महिला गीता देवी को जोरदार टक्कर मार दिया, महिला की मौके पर ही मौत हो गयी , जो थाना कछवा के ग्राम बंधवा की रहने वाली बताई गई , नाराज ग्रामीणों ने बाइक चालक सत्यम को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दिया, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,