मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र के ग्राम लोहरापुर के पास एक अज्ञात बाइक ने दूसरे बाइक सवार को टक्कर मार फरार हो गया , इस टक्कर में दूसरे मोटरसाइकिल सवार भदोही निवासी युवक की मौत हो गयी , पुलिस जानकारी के अनुसार कछवां क्षेत्र के ग्राम लोहरापुर के पास अज्ञात अपाचे मोटरसाइकिल सवार द्वारा मोटरसाइकिल संख्या UP66L, 0680 सवार सन्तलाल पुत्र मकोईलाल निवासी उमराहा महराजगंज थाना औराई जनपद भदोही, उम्र करीब-28 वर्ष को टक्कर मार दी गयी, जिससे सन्तलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी , सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व कछवां पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही की गयी,